कैसा रहा पीएसएल 2025 के पहले मैच का रोमांच, जानें ओपनिंग मुकाबले में किस टीम ने मारी बाजी

Ritik Rajput
2 Min Read

रावलपिंडी: जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी के बाद कॉलिन मुनरो की तूफानी बैटिंग से इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराया। दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का यह पहला मैच था। पीएसएल का यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में लाहौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में इस्लामाबाद ने 17.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

पहले मैच मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने सिर्फ 8 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट 55 रनों की साझेदारी हुई। दो विकेट गिरने के बाद कॉलिन मुनरो और सलमान आगा ने जो तबाही मचाई उसके आगे लाहौर को हार माननी पड़ गई। मुनरो ने 42 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा सलमान ने 34 गेंद में 41 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में लाहौर के कतरफ से आसिफ अफरीदी और हारिस रउफ को भी एक-एक विकेट मिल पाया

पीएसएल के पहले मुकाबले में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स की बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप रही। लाहौर के लिए अब्दुल्ला शफीक को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा सके। शफीक ने टीम के लिए 38 गेंद में 66 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में शफीक ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 23 रनों का योगदान दिया।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *