खीरो में मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने चौपाल लगाई,छात्राओं को हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

सलमान चिश्ती

खीरो रायबरेली। कस्बे में 30 सितंबर को ‘मिशन शक्ति 5’ के तहत पुलिस ने चौपाल का आयोजन किया। निरीक्षक विनय तिवारी के नेतृत्व में खीरो पुलिस ने निहस्था रोड स्थित लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट में यह चौपाल लगाई। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान महिला आरक्षी सुरभि पांडेय, सुल्ताना बेगम और प्रियंका ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने वूमेन हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया। साथ ही, महिलाओं के साथ किसी भी अपराध की स्थिति में 112, 1090, 1076, 1098, 181 और 1930 जैसे टोल फ्री नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी। निरीक्षक विनय तिवारी ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘कन्या सुमंगला योजना’ और ‘उज्ज्वला गैस योजना’ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी अर्जुन और कोचिंग की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *