उन्नाव ।जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि आज दिनांक 11 नवम्बर 2025 को आबकारी निरीक्षक निशांत सिंह क्षेत्र-4 पुरवा ने हमराह दल व स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम गौरी, हिलौली, घिनाखेड़ा मजरा पारा में मुखबिर खास की सूचना पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कुल 76 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- शिवकली पत्नी दढई, निवासी छोटी गौरी, थाना मौरावां
- कमला पत्नी स्व. राम नरेश, निवासी हिलौली, थाना मौरावां
- कल्लू पुत्र स्व. राजपाल, निवासी छोटी गौरी, थाना मौरावां
- शिव नारायण पुत्र स्व. सुखदीन, निवासी छोटी गौरी, थाना मौरावां
आबकारी विभाग ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी निगरानी और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।