रायबरेली ! प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केंद्र रायबरेली रविवंश नारायण ने बताया है कि राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायबरेली प्रभारी द्वारा संचालित ग्राम-बावन बुजुर्ग बल्ला, न्याय पंचायत बावन बुजुर्ग बल्ला, विकास खण्ड अमावां, रायबरेली मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार 02 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को उद्घाटन रामलखन ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम लाल सहायक अधिकारी सेवानिवृत्त ग्रामोद्योग से सम्बन्धित उपस्थित लाभार्थियों को अपने विभागीय योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया श्री छोटेलाल सेवानिवृत्त प्रभारी ने चिप्स, पापड़, ब्रेड, कुकरी बेकरी एवं विभागीय जानकारी दी। अनीता मिश्रा ने खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित जैम, अचार, मुरब्बा के बारे में बताया। ग्राम राम लखन ने लाभार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण योजना से सम्बन्धित कुटीर उद्योग जैसे अचार, पापड़, बरी, मसाले, नमकीन बेकरी आदि उद्योग लगाने के लिये प्रेरित किया।
केन्द्र प्रभारी रविवंश नारायण ने 30 प्रशिक्षार्थियों को साहित्य फोल्डर एवं सूक्ष्म जलपान आदि वितरण कराया एवं मुख्यमंत्री जी की खाद्य प्रसंस्करण की योजना एवं पीएफएमई व उद्योग नीति 2023 के अन्तर्गत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलू स्तर से लगाकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकते है सरकारी की योजना में लागत का 50 प्रतिशत मशीन व अन्य मद में अनुदान प्रदान किया जाता है शुक्रवार को समापन के अवसर पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान द्वारा वितरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की और आयोजन का आभार व्यक्त किया और ग्रामीण प्रशिक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया और कहा इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जाय। केन्द्र कर्मचारी विजय कुमार मौर्या व अरूण कुमार अवस्थी ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।