YouTube ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए वीडियो के क्रिएशन को बढ़ाने के लिए पांच नए टूल्स पेश कर दिए हैं। इन टूल्स की मदद से क्रिएटर्स शॉर्ट्स को और भी मजेदार बना पाएंगे। इनमें Upgraded Video Editor, Automatic Beat-Syncing, Improved Templates और Image Stickers और AI-Generated Stickers शामिल है। आइये, इन टूल्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। इन टूल्स की मदद से क्रिएटर्स और भी मजेदार शॉर्ट्स क्रिएट कर पाएंगे।
YouTube Shorts Creation Tools
Upgraded Video Editor
क्रिएटर्स जूमिंग और स्नैपिंग जैसे फीचर्स के साथ सटीक टाइम को एडजस्ट कर सकते हैं। एडिटर रफ कट के लिए क्लिप को फिर से मैनेज करने या हटाने, म्यूजिक या टाइम्ड टेक्स्ट को जोड़ने और कहानी को बेहतर दिखाने करने के लिए शॉर्ट्स का रिव्यू करने की सुविधा देता है। YouTube Shorts Creation के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेज Vadim Lavrusik ने उल्लेख किया कि ये इन-ऐप एडिटिंग को सुव्यवस्थित करने के लिए तय किए गए अपडेट की सीजीर में पहला कदम है।
Automatic Beat-Syncing
यह टूल किसी सिलेक्ट किए गए म्यूजित की ट्यून के साथ क्लिप को सिंक करना आसान बनाता है। मैनुअल एडजस्ट करने की जरूरत को खत्म करता है।
Improved Templates
टेम्प्लेट अब यूजर्स की गैलरी से सीधे फोटो इंटीग्रेशन को सपोर्ट करते हैं। इसमें जल्द ही इफेक्ट जोड़े जाएंगे। यह सुविधा टेम्प्लेट का यूज करते समय ऑरिजनल क्रिएटर को अपने आप से श्रेय देना भी सुनिश्चित करती है।
Image Stickers
YouTube क्रिएटर्स को जल्द ही अपनी गैलरी से सीधे शॉर्ट्स में स्टिकर जोड़ने की सुविधा मिलेगी, जिससे कंटेंट को पर्सनलाइड करने का एक यूनिक तरीका मिलेगा।
AI-Generated Stickers
YouTube का यह टूल यूजर्स को सरल टेक्स्ट प्रमोट का यूज करके स्टिकर बनाने की सुविधा देता है। कंपनी ने इन महीने की शुरुआत से इन टूल्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आगे आने वाले समय में ये टूल्स सभी यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स को मिल जाएंगे।