Unchahar ka news : रायबरेली के ऊंचाहार में ढाबे पर खाना खाने को लेकर कई राउंड फायर‍ से मचा हड़कंप, पिकप चालक घायल

Jrs Computer
2 Min Read

Unchahar ka news। रामसांडा गांव के पास वाटिका ढाबा पर खाना खाते वक्त पिकप चालक व एक स्थानीय युवक से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद स्थानीय युवक ने अपने साथियों को बुलाकर तमंचे से कई राउंड फायर कर दिया। जिसमे पिकप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ढाबा मालिक द्वारा चालक को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने ढाबा मालिक की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार के मध्य रात ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग के रामसांडा गांव स्थित वाटिका ढाबा पर गोरखपुर जनपद के बक्शीपुर निवासी पिकप चालक संजय कुमार गुप्ता व शहजादहपुर निवासी टिंकू सिंह खाना खा रहे थे।

किसी बात को लेकर दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी। कुछ देर बाद टिंकू सिंह ने फोन कर असलहा से लैस अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों को ढाबे पर बुला लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे एक गोली पिकप चालक संजय कुमार गुप्ता के बाएं पैर की जांघ में लग गई, और रक्त श्राव शुरू हो गया। ढाबा मालिक द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती हमलावर मौके से भाग निकले। ढाबा संचालक कुलदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ घायल का चालक को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरूण कुमार नौहवार ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि बाहर पुर निवासी कुलदीप सिंह की तहरीर पर शहजाद पुर पहाड़ी निवासी टिंकू सिंह व सैदली पुर निवासी रंजीत यादव समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर रंजीत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *