Raebareli News: लक्ष्मणपुर में ऊंचाहार पैसेंजर का इंजन फेल

Jrs Computer
3 Min Read

रायबरेली। शहर के रेलवे स्टेशन रायबरेली से ऊंचाहार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन सोमवार को उस समय फेल हो गया, जब यह ट्रेन लक्ष्मणपुर स्टेशन पहुंची थी। काफी प्रयास के बाद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी तो रायबरेली स्टेशन से दूसरा इंजन भेजा गया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इससे लेटलतीफी बढ़ गई। ऊंचाहार पहुंचने के बाद वापसी में भी यह ट्रेन देर से चलाई गई।

निरस्तीकरण और रूट डायवर्जन की वजह से ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। दूसरी ट्रेनों के आवागमन के चलते सोमवार को सुबह रायबरेली-ऊंचाहार पैसेंजर करीब पौन घंटे विलंब से रवाना हुई। यह ट्रेन दरियापुर में भी करीब 15 मिनट खड़ी रही। लक्ष्मणपुर स्टेशन पहुंची तो इंजन खराब हो गया। जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, रायबरेली स्टेशन से दूसरा इंजन लक्ष्मणपुर के लिए रवाना कर दिया गया। दूसरा इंजन लगाकर पैसेंजर ट्रेन को ऊंचाहार पहुंचाया गया।

करीब आधे घंटे तक लक्ष्मणपुर में खड़े रहने के कारण पैसेंजर ट्रेन ऊंचाहार स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची। वापसी में यही ट्रेन ऊंचाहार से अपने तय समय से सवा दो घंटे देर से चलाई गई, जो करीब ढाई घंटे विलंब से रायबरेली स्टेशन आई। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि ऊंचाहार पैसेंजर का इंजन लक्ष्मणपुर में फेल हुआ। इस पर तुरंत ही दूसरा इंजन लक्ष्मणपुर स्टेशन भेजकर ऊंचाहार पैसेंजर को चलवाया गया।

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की लेटलतीफी ने रुलाया

रायबरेली। रूट डायवर्जन और निरस्तीकरण की वजह से ट्रेनों की संख्या कम हो गई है। जितनी भी ट्रेनें चल रही हैं, उनकी लेटलतीफी यात्रियों को परेशान कर रही है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन बिगड़ा हुआ है। सोमवार को बनारस-देहरादून जनता मेल सवा घंटे, प्रयागराज-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस व टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस एक घंटे, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, मुंबई-प्रतापगढ़ उद्योग नगरी एक्सप्रेस व दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस पौन घंटे, शक्ति नगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस आधे घंटे देर से आई।

प्रयागराज-गोरखपुर वंदेभारत ट्रेन करीब 18 मिनट देर से पहुंची। रविवार को देर रात बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा चार घंटे, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर डेढ़ घंटे और बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस पौन घंटे विलंब से आई। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि सभी ट्रेनें पिछले स्टेशनों से लेट होने के कारण देर से आई हैं।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *