रायबरेली में आंधी-पानी के साथ तेज बारिश, शिवगढ़ में ओले गिरे; जायद की फसलें खराब होने से किसान परेशान

Jrs Computer
3 Min Read
रायबरेली। शिवगढ़ और महराजगंज क्षेत्र में रविवार को आंधी आने के बाद तेज बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए। सभी भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। आधे घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान भी हुआ है। 
सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, बारिश होने से उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 

ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई

शिवगढ़ के ग्राम पंचायत सूरजपुर व उसके आस-पास अचानक ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई। ग्रामीणों की मानें तो करीब 25 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे सब्जियों की फसलों के फूल और पत्तों को काफी नुकसान पहुंचा है। देहली, निहाल खेड़ा, वाजिदपुर, नेमुलापुर, कुम्भी, बैंती, शिवली, गूढ़ा, शिवगढ़, भवानीगढ़ आदि जगहों पर 2.30 से 3.15 बजे तक झमाझम बारिश हुई।

सूरजपुर, देहली के अलावां अन्य जगहों पर ओलावृष्टि नहीं हुई है, अन्य जगहों पर सिर्फ बारिश हुई है। किसान विराट सिंह, रामकिशोर मौर्य, मनोज रावत, सुनील यादव आदि लोगों की माने तो बेमौसम बारिश से जहां जायद की फसलों को फायदा हुआ है। वहीं लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। सूरजपुर व उसके आसपास 25 मिनट तक ओलावृष्टि होने से यहां जायद की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। 

अभी भूसा खलिहानों में ही है

महराजगंज के जमुरावां, हलोर, नारायणपुर समेत आधा दर्जन गांवों में आंधी बारिश के साथ ओले गिरे। जमुरावां निवासी अमित त्रिपाठी ने कहा कि गरम मौसम में राहत जरूर मिली है, लेकिन किसानों का नुकसान भी हुआ है। अभी सत्तर प्रतिशत भूसा खेत खलिहानों में है।

 

 

भूसा भीगने से किसानों का नुकसान हुआ है। भूसा खराब होने से पशुपालन में समस्या आएगी। जमुरावां के ही माधवनंद त्रिपाठी ने बताया कि अभी 10 फीसदी किसानों के गेहूं की फसल भी खेतों में पड़ी है। जहां-जहां ओले गिरे हैं, वहां खेतों में खड़ी फसल भी चौपट हुई है।

 

 

फसलों के नुकसान दिलाने की मांग की

किसानों ने फसल नुकसान दिलाने की मांग की है। एसडीएम सचिन यादव का कहना है कि जिन गांवों में बारिश ओलावृष्टि हुई है। उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। नुकसान के आंकलन के लिए भी हल्का लेखपाल को निर्देशित किया जाएगा।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *