Aman Devgan जो करेंगे ‘आजाद’ से डेब्यू? अजय देवगन से है खून का रिश्ता

Ritik Rajput
2 Min Read

Aman Devgan: अमन देवगन फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जहां पहले उनकी फिल्म का पोस्टर सामने आया था तो वहीं अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में अमन के साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे. अमन देवगन और अजय देवगन का सरनेम एक ही है और ऐसे में लोग दोनों के बीच क्या रिश्ता है ये जानना चाहते हैं.

अजय देवगन रिश्ते में अमन देवगन के मामा लगते हैं. अजय देवगन की दो बहने हैं- नीलम देवगन और कविता देवगन हैं. अमन नीलम देवगन के बेटे हैं. अमन ने अपने सोशल मीडिया पर अजय देवगन और काजोल के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हुई हैं. अमन को अपनी कजन और अजय की बेटी न्यासा देवगन के काफी करीब है. उन्हें न्यासा के साथ भी कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है.

कौन हैं अमन देवगन जो करेंगे 'आजाद' से डेब्यू? अजय देवगन से है खून का रिश्ता

 

राशा थडानी संग इश्क फरमाएंगे अमन देवगन (Azaad Star Cast)
अब अमन अजय देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने जा रहे हैं. फिल्म ‘आजाद’ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. राशा फिल्म में अमन के साथ रोमांस करती दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा डायना पेंटी भी फिल्म में नजर आएंगी.

कौन हैं अमन देवगन जो करेंगे 'आजाद' से डेब्यू? अजय देवगन से है खून का रिश्ता

अजय देवगन का वर्कफ्रंट (Ajay Devgn Workfront)
वर्कफ्रंट पर अजय देवगन फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का सामना कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से हुआ है. हालांकि क्लैश के बावजूद फिल्म दमदार कलेक्शन कर रही है. इसके अलावा अजय देवगन के पास पाइपलाइन में दे दे प्यार दे 2 और रेड 2 जैसी फिल्में हैं.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *