UP Crime : मामी के प्यार में भांजा बना कातिल, मामा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ritik Rajput
3 Min Read

UP Crime News Today In Hindi: बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर आशा गांव के जंगलों से सोमवार को बरामद हुए गोली लगे शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक फारुख (35) की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या की यह साजिश मामी और भांजे ने मिलकर रची थी।

अवैध संबंध बने हत्या की वजह

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि मृतक फारुख की पत्नी अमरीन और उसके भांजे मेहरबान के बीच पिछले पांच वर्षों से अवैध संबंध थे। फारुख को इस रिश्ते की जानकारी हो गई थी और वह इसका विरोध करता था। इसी को लेकर फारुख और अमरीन के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इस बीच, अमरीन और मेहरबान ने फारुख को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

मोटरसाइकिल पर जंगल ले जाकर की गई हत्या

पुलिस के मुताबिक, मेहरबान अपने दोस्त उमर के साथ मिलकर फारुख को मोटरसाइकिल पर बैठाकर रामपुर आशा गांव के जंगलों में ले गया, जहां उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फारुख का शव 28 अप्रैल को बरामद किया गया था।

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच के दौरान मृतक के भाई नईम की शिकायत पर मेहरबान और उमर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात अमन कॉलोनी के पास पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मेहरबान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस कर रही पत्नी से पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मेहरबान ने पुलिस पूछताछ में मामी के साथ संबंधों की बात स्वीकार की है और यह भी बताया कि फारुख की हत्या का कारण यही था। अब पुलिस मृतक की पत्नी अमरीन से भी गहन पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *