Yoga Day : धूमधाम से मनाया गया 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सतीश कुमार

Yoga Day ! 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी/ मा0 कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार राकेश सचान, नोडल अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों व आम जनमानस के साथ प्रोटोकॉल योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। जिसके फलस्वरूप आज भारत के साथ पूरे विश्व के लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर रहें है। भारत ने पूरे विश्व को योगमय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। योग भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा का अभिन्न अंग है। योग भारत के ऋषि मुनि परंपरा की अमूल्य धरोहर है। योग का कोई जाति धर्म नहीं है यह मानव कल्याण के लिए है। योग को विश्व पटल पर लाने में माननीय प्रधानमंत्री जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 193 देश में से 177 देशों ने भारत का समर्थन किया। अब विश्व के सभी देशों में योग शिविर लगाए जाते हैं और प्रशिक्षण दिया जाता है। योग न केवल स्वास्थ्य का साधन है बल्कि सामंजस्य और शांति का मार्ग है। आज के भौतिकवादी जीवन में योग मानसिक तनाव, अवसाद और चिंता से मुक्त करता है। जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही थी तब योग ने लोगों को मानसिक शांति व बल दिया। भारत ने पूरे विश्व को योग से परिचित कराया। आज भारत विश्व पटल पर योग गुरु के रूप में जाना जाता है । उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अपील किया कि योग को सिर्फ एक विशेष दिन के लिए ही नहीं बल्कि नियमित दिनचर्या में शामिल करें। साथ ही अपने खानपान की शैली में भी सुधार करें।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। लोगों से प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया। उन्होंने ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता है। योग को सहजता, सरलता व सजगता के साथ करना चाहिए। योग प्रशिक्षक डॉ रवि प्रताप सिंह के द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार मनमोहक ढंग से योग कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चित्रकला,रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय,जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप गर्ग, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ रवि प्रकाश सोनकर, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा,नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र परुषोत्तम के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *