Raebareli News in Hindi :दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने हेतु समय सारणी निर्धारित : मोहन त्रिपाठी

Ritik Rajput
1 Min Read

Raebareli News in Hindi : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने हेतु 07 जुलाई 2025 से 25 नवम्बर 2025 तक, छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने हेतु 10 जुलाई 2025 से 20 दिसम्बर 2025 तक तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र को आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 11 जुलाई 2025 से 10 जनवरी 2026 तक तिथि निर्धारित की गयी है।

जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य / प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु छात्र-छात्राओं को अवगत करायें तथा अपने स्तर से भी समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण करें। जनपद में अल्पसंख्यक वर्ग हेतु एन०एस०पी० पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों की मार्किंग किये जाने हेतु एन०एस०पी० पोर्टल पर पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराना अनिवार्य है, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रहें।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *