Raebareli News in Hindi : परिषदीय विद्यालयों के मर्ज होने से लाखों बच्चों को नहीं मिलेगा रोजगार

Ritik Rajput
4 Min Read
Raebareli News in Hindi :  पुरानी पेंशन और निजीकरण के विरोध में लड़ाई लड़ने वाले अटेवा संगठन की संगोष्ठी का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी, संयुक्त महामंत्री रजत प्रकाश, आईटी सह संयोजक वेदप्रकाश आर्य, सिंचाई संघ के अध्यक्ष ओपी यादव, जूनियर शिक्षक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव रहे। जिला संगठन और ब्लॉक संगठन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में उन्होंने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाने के साथ ही विद्यालयों के मर्जर होने की समस्या पर चर्चा की।
अटेवा पदाधिकारियों व अन्य संगठन के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों के मर्ज होने के मुद्दे को सबसे पहले उठाएगा। विद्यालयों का मर्ज होना भविष्य का निजीकरण है। यह निजीकरण और एनजीओ की सक्रियता की तरफ बढ़ता पहला कदम है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग संघर्ष की तरफ बढ़कर करेंगे। परिषदीय विद्यालयों के मर्ज होने से लाखों बच्चों को रोजगार नहीं मिलेगा। भविष्य में रसोईया, शिक्षामित्र व अन्य पदों पर ग्रहण लगेगा और मानक न पूरे होने पर विद्यालयों से छंटनी की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
विजय कुमार बंधु ने कहा कि लखनऊ में डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति में बना भवन हर अटेवियन के लिए गौरव का पल है। ये डॉ. राम आशीष वर्मा की शहादत का बड़ा प्रतीक है। हमने जो कहा था वह करके दिखाया और स्मृति भवन का उद्घाटन व मूर्ति का अनावरण उनकी पत्नी, बच्चों, भाई और पिता जी से कराया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने स्नातक एमएलसी के चुनाव में नागपुर और बिहार में एनएमओपीएस जीता है। आगे भी हम लोग पुरानी पेंशन को लेकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी।अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अन्य कर्मचारी संगठन जो पुरानी पेंशन के नाम पर अपनी राजनीति कर रहे हैं, उनमें आप में हकीकत को जमीन पर भी उनसे मिलकर काम करने की क्षमता को देख सकते हैं। देश के चार राज्यों में एनएमओपीएस की लड़ाई से वहां के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिल रही है। यूपी में वर्ष 2027 तक जरूर कुछ न कुछ सकारात्मक देखने को मिलेगा। पुरानी पेंशन को लेकर जारी लड़ाई में कुछ न कुछ चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि ओपीएस को लेकर जारी लड़ाई में एक दिन हम लोग जरूर कामयाब होंगे।
इस मौके पर जिला संयोजक मो. इरफान, राजकुमार गुप्ता, अन्जनी मौर्य, सरला वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, राजेश यादव, मोहम्मद नसीम, अनिल यादव,  ममता मौर्या, मयंक वर्मा, अविनाश यादव, अनवर अली, आशीष पटेल, प्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, आशुतोष यादव, योगेन्द्र गुप्ता, शत्रुघ्न कुमार, प्रवेश यादव, योगेन्द्र प्रताप, मोहम्मद रमज़ान, मुईनुल हक़, बृजेश मौर्य, अशोक, सुधीर, भेपेन्द्र पटेल, अमित, कुलदीप, सतीश चौरसिया, बृजेश प्रजापति, महेश भान, सर्वेश पटेल, तुलसीराम, मोहम्मद तक़ी, सर्वेश, अंकित गुप्ता, मनोज, पवन पाण्डेय, वीके वर्मा, राजेन्द्र, अभिषेक, शिवनाथ यादव, ओमप्रकाश, लालजी, आशीष, दिलीप, अमर, ऐजाज़ अहमद, यासिर हुसैनी, अमर सिंह, आत्मा राम, संजय सिंह, नन्हेलाल यादव, पंकज वर्मा, संदीप कुमार, नीरज वर्मा भूपेंद्र पटेल, संदीप यादव, एजाज अहमद चित्रा मधुकर, प्रियंका, अंकित यादव, अमित कुमार, कुलदीप कुमार, ममता देवी, जगदीश यादव आदि सैकड़ों अटेवियन साथी उपस्थित रहे।
Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *