Raebareli News today : चौहान गुट ने 162वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार

सतीश कुमार

Raebareli News today : जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 162 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है।

बीते 19 जून 2025 को जनपद रायबरेली के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रभुटाउन, गणेश होटल के पास एक अज्ञात शव मिलाउस शव को लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कां. दिव्यांश, पीएनओ: 202631330, थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।

आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट। इस 162वें लावारिश शव का दाह संस्कार नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा के सौजन्य से हुआ। इस मौके पर  प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश मीडिया महामंत्री रमाशंकर शुक्ला, जिला सचिव चित्रेश कुमार, दुष्यंत यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *