Ghaziabad News । गाजियाबाद में न्यू करहैड़ा कॉलोनी के निवासियों को रविवार को बड़ी राहत मिली है। विद्युत निग ने 750 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया है। दो माह पूर्व यहां लगा 600 केवीए का ट्रांसफार्मर आग लगने के कारण फुंक गया था। इससे आधी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी
विद्युत निगम ने तात्कालिक समाधान के तौर पर कम क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल की थी, लेकिन इससे उपभोक्ताओं को पूर्ण राहत नहीं मिल पा रही थी। गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान थे।
विद्युत निगम की टीम ने पुराने दोनों ट्रांसफार्मर को हटाकर 750 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया। स्थानीय निवासी देवेंद्र चौधरी ने बताया कि अब लोगों को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी। विद्युत निगम जोन-तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है कि अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवा दिया है।