Raebareli News : तीन दिन में 905 शिकायतें निपटाने का दावा

सतीश कुमार

Raebareli News। बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए पावर कॉर्पोरेशन की ओर से उपखंड कार्यालयों पर लगाए गए वाणिज्यिक मेगा कैंप का शनिवार को समापन हो गया। तीन दिनों तक लगाए गए शिविर में करीब 2200 शिकायतें आईं, इनमें 905 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

लखनऊ शक्तिभवन से नामित नोडल रामबुझारत ने डलमऊ में लगे कैंप का न सिर्फ निरीक्षण किया, बल्कि शिकायतों का निस्तारण कराया। उन्होंने बताया कि चार उपभोक्ताओं ने मीटर खराब होने की शिकायत की थी। कर्मियाें को भेजकर मीटर बदलवाए गए। दो उपभोक्ताओं के बिल संशोधित कराए गए।

जिले के सभी उपखंड कार्यालयों में उपखंड अधिकारी व अवर अभियंताओं ने स्टॉफ के साथ लोगों की शिकायतें सुनीं। मधुबन के रहने वाले अशोक तिवारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर तो लगा दिया है, लेकिन रीडिंग के हिसाब से बिल नहीं बन रहा है। इंदिरा नगर के रहने वाले अविनाश तिवारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद ज्यादा बिल आ रहा है।

जगतपुर में लगे शिविर में लगे शिविर में जलालपुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि एक किलो वाट का घरेलू कनेक्शन है, लेकिन बिल हर महीने एक हजार से ज्यादा आ रहा है। कल्याणपुर सुरजई के रमेश कुमार ने मीटर खराब होने की शिकायत की। उपखंड अधिकारी विशाल सिंह कुशवाहा, जेई चंद्रेश पटेल ने बताया कि लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाएगा।

नसीराबाद प्रतिनिधि के मुताबिक छतोह उपखंड कार्यालय में एसडीओ ध्रुव कुमार जायसवाल, जेई विनोद कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं। परैया नमकसार गांव के मोहम्मद अविनाश ने समय से बिल नहीं मिलने की शिकायत की। कनकपुर गांव के अरविंद कुमार मिश्र का त्रुटिपूर्ण बिजली का बिल ठीक किया गया। इसी तरह विद्युत उपकेंद्र खीरों में उपखंड अधिकारी अनमोल डागौर ने भी उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी।

तीन दिन में निस्तारित की 250 शिकायतें
लालगंज (रायबरेली)। उपखंड कार्यालय परिसर में बिजली समाधान शिविर लगाया गया। तीन दिन में यहां 290 उपभोक्ताओं ने शिकायत की। इनमें से 250 का मौके पर निस्तारण किया। एसडीओ शिवम वर्मा ने बताया कि शिविर में बिजली बिल संशोधन, मीटर गड़बड़ी और लोड संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया। उपभोक्ताओं को समाधान के लिए विभागीय कर्मचारियों की टीम लगातार सक्रिय रही। शिविर में अवर अभियंता बृजेश कुमार, दीपक कुमार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *