Raebareli : प्राचार्य राजकीय आईटीआई गोरा बाजार रायबरेली विवेक कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त युवक/युवतियों से कहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में स्थापित टाटा टेक्नॉलाजी लिमिटेड के अन्तर्गत आधुनिक कोर्स इलेक्ट्रिक वहिकल एसेम्बली ऑपरेटर के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
उन्होंने कहा है कि जनपद के समस्त 18 से 35 आयु वर्ग के हाईस्कूल पास इच्छुक युवक/युवतियां इस आधुनिक कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपने समस्त दस्तावेजों (आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र, 2 फोटो, बैंक डिटेल, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि) के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में स्थापित उ०प्र० कौशल विकास मिशन कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर पंजीकरण करा सकते हैं। इस कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है एवं कोर्स के दौरान 02 सेट वर्दी व पाठ्य सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी।