Raebareli : सोलर पैनल संबंधी उद्यम स्थापित करने हेतु महिला उद्यमी को लेटर ऑफ कंसेंट देकर किया गया सम्मानित

सतीश कुमार

 Raebareli : उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया है कि बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत कॉन्क्लेव एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री जी उ.प्र. द्वारा किया गया। इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री द्वारा नव उद्यमियों को उद्यम प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक मशीनरी एवं अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने एवं नव उद्यमियों और मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं को एक छत के नीचे लाने के उद्देश्य से यूपी मार्ट पोर्टल लांच किया गया।

कॉन्क्लेव में जनपद रायबरेली से 51 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कॉन्क्लेव में मा0 मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा, रेशम तथा वस्त्रोद्योग राकेश मचान द्वारा जनपद रायबरेली के उद्यमी अभिनव अवस्थी को योजनान्तर्गत इनोवेटिव प्रोजेक्ट श्रेणी में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त फ्रेंचाइजी मॉडल के अंतर्गत सोलर पैनल संबंधी उद्यम स्थापित करने हेतु रायबरेली की महिला उद्यमी अर्चना सैयद माज को लेटर ऑफ कंसेंट देकर सम्मानित किया गया!

मा0 मुख्यमंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना उ.प्र. सरकार की एक अनूठी योजना है, जिसमें 21 से 40 आयु वर्ग के युवा रु. 5.00 लाख तक ब्याज मुक्त एवं गारंटी मुक्त ऋण प्राप्त करते हुए अपना उद्यम स्थापित करते हुए अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं एवं नौकरी पाने वाले के स्थान पर नौकरी देने वाले बन सकते हैं।

 कॉन्क्लेव में उपायुक्त उद्योग, रायबरेली परमहंस मौर्य, वरिष्ठ सहायक अभिषेक बाजपेयी एवं सी.एम. युवा फेलो सुश्री महिमा मिश्रा, अनीता कुमारी सहित योजना के लाभार्थियों सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे। उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत जनपद द्वारा निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। जनपद के युवाओं द्वारा योजना में स्वप्रेरित होकर रुचि ली जा रही है एवं डिजिटल लाइब्रेरी, सोलर पैनल संबंधी सेवाएं एवं क्लाउड किचन जैसे नवोन्मेषी उद्यम स्थापित किए जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद रायबरेली को मण्डल में प्रथम एवं राज्य में छठा स्थान प्राप्त हुआ है।

जिसमें जनपद की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं कई महत्वपूर्ण बैंकों द्वारा विशेष रुचि लेते हुए योजना का निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है। जिससे जनपद में योजना विशेष प्रगति की ओर अग्रसर है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *