Ballia। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को जनपद के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर, कैलाश धाम मंदिर समेत तमाम शिवालयों में सुबह भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
सबसे ज्यादा भीड़ बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर में देखी गई, जहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें भोर से दोपहर तक लगी रहीं। हाथों में गंगाजल लिए श्रद्धालु बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचे। बारिश के बावजूद लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। महिलाएं और युवतियां पूजा के बाद मंदिर परिसर में सेल्फी लेते नजर आईं, वहीं कई युवक-युवतियां माथे पर त्रिपुंड और त्रिशूल का प्रतीक बनवाकर भक्ति में लीन दिखे। पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।
कैलाशधाम मंदिर में परंपरागत रूद्राभिषेक
कैलाश धाम रोड स्थित कैलाश धाम मंदिर में परंपरागत तरीके से रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन, यज्ञ और दीपदान का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि ष्श्रावण मास में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है, यह मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सुख-शांति का कारक है। रात्रि में सांस्कृतिक अनुष्ठान और आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसरों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी।