RaeBareli News ! सिद्धि कला बीथिका (राष्ट्रीय कला केन्द्र) द्वारा आयोजित 39वें श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव का समापन भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण की छठी एवं संस्था का वार्षिकोत्सव कल हर्षोल्लस के साथ संस्था मुख्यालय एवं होटल ग्रन व्यूव एकता सदन गुलाब रोड में संयुक्त रूप से सम्पन्न हो गया।
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भगवान की महाआरती की गई, उधर मंच पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के मुख्य आर्टिस्ट शिवशंकर शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी आर.बी. वैश्य द्वारा किया गया।
पीयूष चावला एवं ग्रुप द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला के मंचन में जहाँ ब्रज की होली काबसबसे झूम-झूम कर आनंद उठाया,वहीं दूसरी ओर मित्रता की अटूट निशानी – ‘‘अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो कि दर पर सुदामा गरीब आ गया है…….. के मंचन द्वारा भगवान के सुदामा के करूण मिलन का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। इसके अलावा कलाकारों द्वारा भगवान श्री शिव-पार्वती एवं भगवान राम व हनुमान की लीलाओं का मंचन भी किया गया, जो मंत्रमुग्ध कर रहा था।
सभी कलाकारों को पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र संस्था के महासचिव शिवशंकर शर्मा एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब प्रेम नारायण द्विवेदी जी द्वारा संयुक्त रूप से भेंट किया गया। अपने सम्बोधन में श्री द्विवेदी ने कहा कि रायबरेली की माटी के शिवशंकर शर्मा ने अपनी कला की पताका सम्पूर्ण भारत में फहराई है, और जम्मू कश्मीर में सेवाएँ देकर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं और मंचन कर रहे कलाकारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शिक्षाविद् डा0 शशिकान्त शर्मा ने भी जनपद की कला संस्कृति के जम्मू-कश्मीर तक पहुँचाने हेतु चित्रकार शर्मा की प्रशंसा की और अनवरत चल रहे इस महोत्सव के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथयों का स्वागत करते हुए श्री शर्मा ने पूर्व अध्यक्ष सिद्धि कला वीथिका रश्मि मिश्रा और कलाकार पीयूष चावला एवं साथी कलाकारों का निकट भविष्य में जम्मू-कश्मीर में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आमंत्रित किया तथा उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी डा0 ब्रजेश शुक्ला, सुषमा शुक्ला, हरिशंकर शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, पी.एन. शर्मा, राकेश चन्दानी, कृष्णा बिहारी, ओमशंकर, मुनीष गुप्ता, सोनाली, राज, कृष्णा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। मंचन के कलाकारों में अंजलि, जूली, उजाला चावला, मोहित, साहिल खान को पुरूस्कृत किया गया।