Raebareli News : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर के किला बाजार स्थित राना मॉन्टेसरी जूनियर हाइस्कूल में पूरे हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके विद्यार्थियों ने अपनी देशभक्ति और प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने चक दे इंडिया, देश रंगीला, दिल है हिन्दुस्तानी जैसे देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा 8 की बालिकाओं ने ये हिन्दुस्तान हमारा है गीत प्रस्तुत कर जैनब, हिरा, स्वालेहा ने सभी का मन मोह लिया।
कक्षा 5 की बालिका नैंसी, कक्षा 4 की मुजकिया, बुशरा ने देश के प्रति अपनी प्रेम भावना व कर्तव्यों को विद्यालय के बीच रखकर भाषण प्रस्तुत किया जिससे अतिथिगढ़, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का अंग अंग प्रफुल्लित हो उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगढ़ में अक्सा रियाज, मो0 मेराज, मिस रूबी, रुबीना, इफ़त, सबा, आतिका, इकरा, आमना, अलीशा, शायना, जैनब, उजमा, नूर, सादिया, सानिया, तानिया, अलीना, नाजिया आदि शिक्षकों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक मो0 असलम खां व मो0 यूशा खान सर द्वारा उत्साहवर्धक भाषण व कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर मिठाइयां बांटी गई।