Raebareli News : सिद्धि कला बीथिका (राष्ट्रीय कला केन्द्र) का वार्षिकोत्सव एवं 39वाँ श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव का भव्य शुभारम्भ होटल ग्रीन व्यू एवं संस्था मुख्यालय स्वराज नगर में संयुक्त रूप से किया गया। दीप प्रज्जवलित कर छः दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा (जम्मू कश्मीर) के मुख्य आर्टिस्ट शिवशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रायबरेली की उभरती हुई मशहूर गायिका दृष्टि पाण्डेय एवं ग्रुप द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया गया।
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुण गाने लगी….. के साथ भजन संध्या का आगाज किया। तबले पर संगत योगेश मिश्रा, ढोलक पर वैभव मिश्रा, अरूणव चौहान, कोरस दीक्षांत पाण्डेय, मंजीरा पर अंजलि श्रीवास्तव, मरकत पर रोहित राजपूत ने संगत की। इस अवसर पर स्वामी नरेन्द्र देवेन्द्रानन्द सरस्वती एण्ड ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया, जो देर रात्रि तक चला। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने कहा कि विगत 39 वर्षो से अनवरत चल रहे ऐसे महोत्सव से कला संस्कृति का संगम तो होता ही है, साथ हो योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन त्याग, तपस्या के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा भी समाज को मिलती है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी आर.बी. वैश्य ने कहा कि शहीद स्मारक मुंशीगंज के विकास में जनपद रायबरेली के गौरव चित्रकार शिवशंकर शर्मा की अहम भूमिका रही और श्री माता वैष्णो देवी दरबार में अपनी कला सेवाएँ देकर इन्होनें जनपद का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सिद्धि कला बीथिका राष्ट्रीय कला केन्द्र के महासचिव चित्रकार शिवशंकर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा जनपद रायबरेली साहित्य-कला-संस्कृति का राष्ट्रीय संगम है। यहाँ से निकली प्रतिभाएँ सम्पूर्ण भारत में रायबरेली का नाम रोशन कर रही है, जनपद के ही आई.ए.एस. अधिकारी सचिन कुमार वैश्य, नवनियुक्त सी.ई.ओ. श्री माता वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड कटरा को बधाई देते हुए कहा कि वह रायबरेली का नाम सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर में रोशन कर रहे हैं और हमें भी उनके मार्गदर्शन में सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है।
अपने सम्बोधन में समाजसेवी राजेन्द्र अवस्थी ने भी जनपद के गौरव श्री सचिन वैश्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो जत्था जनपद रायबरेली से बाबा अमरनाथ के दर्शनों हेतु जाता है, उनका पूरा सहयोग मिलता है, जो हमारे जनपद के लिए गौरव का विषय है। सभी कलाकारों को पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह एवं माता के दरबार का अंगवस्त्र श्री शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
मध्यरात्रि में योगेश्वर महाप्रभु भगवान श्री कृष्ण की महाआरती (प्राकट्य उत्सव) शिवशंकर शर्मा द्वारा की गई, मुख्य झांकी थर्माकोल की सहायता से श्री कृष्ण जन्म भवन आर्टिस्ट कृष्णा बिहारी, प्रेमशंकर व जयशंकर द्वारा तैयार किया गया। इस महोत्सव का समापन एवं छठी समारोह आगामी 21 अगस्त बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा तथा जनपद के प्रसिद्ध कलाकार पीयूष चावला एवं ग्रुप द्वारा भगवान की रासलीला का मंचन होगा।
महोत्सव में डा0 ब्रजेश शुक्ला, श्रीमती सुषमा शुक्ला, अनिल कुमार दीक्षित, हरिशंकर शर्मा, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, शिशिर श्रीवास्तव, ओमशंकर, पूनम सोनी, पंकज मिश्रा, महेन्द्र अग्रवाल, रामहर्ष, मुनीष गुप्ता, रामशंकर, कृष्णा, राज, रामसमुझ आदि का सहयोग सराहनीय रहा। बच्चों की झांकी में कृष्णा, परी, काव्या, ओमी, आराध्या ने भगवान का स्वरूप धारण किया था।