Raebareli News : मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग उ०प्र० दिनेश प्रताप सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर ध्वजारोहण कर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शहीदों को नमन किया, इसके पश्चात वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात स्वतंत्रता/लोकतंत्र सेनानी आश्रित पारिवारिक जनों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया तथा उनके प्रतिनिधियों का उद्बोधन हुआ। लखनऊ में आयोजित मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा उद्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर मा० मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी लोग इस ऐतिहासिक स्थल पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह एक महत्वपूर्ण क्षण है शहीदों को श्रद्धांजलि देने और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके बलिदान को याद कर नमन करने के लिए, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीरों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह स्मारक देश की आजादी की याद दिलाता है और शहीदों के बलिदान को सम्मानित करता है।
मा० मंत्री जी ने कहा कि देश के यशस्वी मा० प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ाया, इसके साथ ही विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ाया। इसी प्रकार जनपद रायबरेली में भी शहीद स्मारक ऐतिहासिक स्थल है और हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए जो शहीदों का सम्मान बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय भाव के साथ हमेशा खड़े होना चाहिए। मा० प्रधानमंत्री जी व मा० मुख्यमंत्री जी ने विरासत के साथ विकास को आगे बढ़ाया देश व प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अंत में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच का संचालन एस०एस० पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अमृता सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नवीन चंद्रा, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पारिवारिकजन, भूतपूर्व सैनिक, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं व जनमानस उपस्थित रहे।