Raebareli News : भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरे जनपद में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। आज, जब भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, हम दशकों के साहस, एकता और विकास को याद करते हैं। यह एक विशेष दिन है क्योंकि 1947 में, हमारा देश भारत, वर्षों के कठोर संघर्षों और बलिदानों के बाद ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ था। भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई आसान नहीं थी।
इसी क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया। स्थानीय घण्टाघर चौराहे में विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी, प्रेमनाथ गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, राजेश शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सेवारत स्वर्णकार संस्थान द्वारा लाल चौकी पर अमर शहीद हुतात्मा लालचन्द्र स्वर्णकार की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया।
इस अवसर पर भौमेश कुमार सोनी, शिवनारायण सोनी, इं. दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार, प्रमोद वर्मा, गोविन्द सोनी आदि लोग रहे। गन्ना सहकारी समिति लि0 रायबरेली में अध्यक्ष रवि सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, अमरेश सिंह, सुनील यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। राही ब्लाक प्रांगण में ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया। सहकारी समिति मटिहा में ध्वजारोहण अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी ने किया। इस अवसर पर चौधरी सर्वजीत सिंह, पूर्व प्रधान समरजीत कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।