UP News : रायबरेली के हरचंदपुर विधानसभा से सपा के विधायक राहुल लोधी की स्कॉर्पियो पलटी गई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार 2 लोग घायल हो गए। निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार पांच लोगों में से दो घायल हुए हैं।
लखनऊ से रायबरेली लौट रहे हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक राहुल लोधी के काफिले में शामिल थी। दुर्घटना निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर के पास हुई। जिसमें गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विधायक राहुल लोधी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उनके काफिले की एक गाड़ी की स्टीयरिंग रॉड और एक्सल अचानक टूट गई। जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और दो बार पलट गया। हादसे के दौरान गाड़ी सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों से भी टकराई। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो लोग घायल हुए हैं।
विधायक राहुल लोधी ने बताया कि वे अपने निजी कार्य से लखनऊ गए थे और लौटते वक्त लगभग 4:45 बजे यह हादसा हुआ। विधायक ने थानाध्यक्ष निगोहा को पूरी घटना की जानकारी दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह हादसा अचानक हुआ है। हम लोगों द्वारा तत्काल पहुंचकर घायलों को बाहर निकल गया और पुलिस को सूचित किया गया।
q0d21d