Raebareli News : रोजगार मेले में 148 अभ्यर्थी चयनित

Aman Shanti In
Raebareli News : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों और आम जन मानस को भी आमंत्रित किया जाए। सभी तैयारियां पहले ही करा  ली जाए। सभी विभाग आपस मे समन्वय बना के कार्य करेंगे। जिस विभाग को तिरंगा निर्माण का जो  लक्ष्य दिया गया है उसे समय से पूरा करें। जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम जोश और उत्साह के साथ मनाया जाए।

कार्यक्रम तीन चरणों मे होगा। प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक चलाया जा रहा है,  जिसमें स्कूल,कालेज, सार्वजनिक स्थानों आदि पर कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त तक चलेगा। जिसमे वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिनमे तिरंगा मेला, तिरंगा महोत्सव ,तिरंगा प्रदर्शनी,तिरंगा रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा,जिसमे सभी शासकीय भवनों,शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों आदि में ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा व्यवस्था कराया जाना है।

इस मौके पर पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी सुधीर कुमार गिरी, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, श्रमायुक्त रोजगार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *