Raebareli News: मनबढ़ों ने बाइक सवार युवक का ईंट से फोड़ा सिर, फायरिंग कर फैलाई दहशत

सतीश कुमार

Raebareli News। शहर के तेलियाकोट में देर रात मनबढ़ों ने बाइक सवार युवक को ईंटों से जमकर मारा पीटा। स्थानीय लोगों का एकत्रित होता देख मनबढ़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के तेलियाकोट निवासी सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे वह बाइक से जा रहे थे। वह तेलियाकोट स्थित पूर्व सभासद के घर के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे दो बाईकों पर सवार करीब पांच छह लोगों ने उन्हें रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते उन्हें मारने पीटने लगे।

सत्येंद्र का आरोप है कि आरोपितों ने सड़क किनारे पड़ी ईंटों ने उनके सिर और हाथ पैर में कई वार किए। इस दौरान आरोपितों ने असलहे से फायर भी किया। स्थानीय लोगों को एकत्रित होता देख मनबढ़ मौके से फरार हो गए।

घटना में सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

ईएमओ डाॅ. अनुराग शुक्ला का कहना है कि घायल सत्येंद्र के सिर, हाथ व पैर में चोटें आई है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि घायल के परिवारजन को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *