Lucknow। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। सीएम योगी ने 22 सितंबर से लागू हो रही नई दरों को नेक्स्ट जेन जीएसटी का नाम देते हुए कहा कि यह आम जनता के लिए दीपावली का बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश को होगा, क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है।