Raebareli News ! जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विवाह को न-चैंपियंस का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रोके गए बाल विवाह में शामिल बालिकाओं का सम्मान एवं उनके सामने आई चुनौतियों पर चर्चा-परिचर्चा की गई।
सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले चौंपियंस को सम्मानित करना। जिन्होंने अपने समुदाय, विद्यालय का पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाकर बाल विवाह को रोकने का कार्य किया है। कार्यक्रम में सेल्फ कॉलर बालिकाओं को सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पूनम सिंह सदस्य मिलिंद द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल और डीएमसी शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति, काउंसलर श्रद्धा सिंह, सुरेश कश्यप एवं समस्त थाने से बाल कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।