Raebareli News hindi ! जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, कानून-व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत से चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण और विकास कार्यों के सुचारु संचालन हेतु प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उनसे क्षेत्र की समस्याओं एवं जनता की अपेक्षाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि और प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करें।
इस अवसर पर मा0 सदर विधायक अदिति सिंह ,मा0 ऊँचाहार विधायक डॉ मनोज पाण्डेय, मा0 सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल, राम लाल अकेला पूर्व विधायक,सतेन्द्र पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) शरद सिंह महामंत्री भाजपा उपस्थित रहे।