Raebareli News ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रट कार्यालय कक्ष में की। बैठक में नहरों में जल प्रवाह सुचारु बनाए रखने व किसानों को समय से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए, की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नहरों की सिल्ट (मलवा) सफाई से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अनुबंधों की जानकारी का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अनुबंध पारदर्शी ढंग से पूर्ण किए जाएं तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई कार्य के लिए लगाए गए अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए,जिससे कार्यों की निगरानी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई समय से पूर्ण कर ली जाए, ताकि जल प्रवाह में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। बैठक में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, एसडीएम न्यायिक अहमद फरीद खान, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार, अधिशासी अभियंता सिंचाई सुशील यादव, रामाशंकर राय, सहायक अभियंता सुप्रिया पाल, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।