Raebareli News ! मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर, 2025 की तिथियों में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ‘ग्राम चौपाल’ से सम्बन्धित रोस्टर जारी कर समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासनादेश में निहित व्यवस्था के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों में ग्राम चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करयें।
उपरोक्त माहों के निर्धारित तिथियों में ग्राम चौपाल के आयोजन का रोस्टर सम्बन्धित मा० जनप्रतिनिधियों को स्वयं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यथासंभव उनको रोस्टर की प्रति उपलब्ध कराते समय का फोटोग्राफ प्राप्त कर मोबाइल नम्बर पर या ई-मेल आईडी पर उपलब्ध कराकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए इस कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का सम्यक अनुपालन भी सुनिश्चित करे। ग्राम चौपाल के आयोजन के उपरान्त सम्बन्धित ग्राम पंचायत के चौपाल रजिस्टर का अवलोकन करने के उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने पर्यवेक्षण में प्रगति सूचना उसी दिन रुरल सॉफ्ट पर फीड कराया जाना अनिवार्य है।
ग्राम चौपाल के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त समस्याओं एवं उनके निस्तारण की आख्या एवं रूरल सॉफ्ट पर प्रगति फीड कराये जाने विषयक प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से जिला विकास अधिकारी, रायबरेली को उपलब्ध कराया जाये।