Raebareli News : कृषक समृद्धि आयोग सदस्य कुलजीत सिंह ने जिले का किया दौरा

सतीश कुमार

Raebareli News  !  मा0 सदस्य कृषक समृद्धि आयोग कुलजीत सिंह ने जिले का दौरा किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कृषि, पशुपालन, भूमि संरक्षण व उद्यान विभाग आदि के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जनपद भ्रमण के क्रम में उन्होंने सबसे पहले  सुल्तानपुर रोड स्थित दाऊद नगर में आरएसटीआई सेंटर का निरीक्षण किया। केंद्र में संचालित कक्षाओं का अवलोकन कर कृषि स्वावलंबन योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कृषि स्नातकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया।

आयोग सदस्य ने राजकीय बीज भंडार केंद्र  लालगंज का निरीक्षण भी किया। यहां पर उन्होंने की किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर उनके द्वारा दो किसानों को तोरिया मिनीकिट का पैकेट वितरित किया गया।

इसके उपरांत उन्होंने साधन सहकारी समिति सतांव का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने खाद की उपलब्धता और मांग के अनुपात में वितरण के तहत अभिलेखों का परीक्षण किया, किसानों से वार्ता की, उनके सुझाव लिए और निर्देश दिया कि किसानों को मानक के अनुसार ही खाद का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को हर हाल में समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। यदि किसी समिति के द्वारा किसानों से खाद का अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो उस पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *