Raebareli News ! कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने लालगंज के सामुदायिक केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। यहां पर उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित करते हुए फीडबैक भी लिया। कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा शुरू की गई है।
उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं की गुणवत्ता भी परखी।