up news ! भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज हरचंदपुर ब्लॉक में एक वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया, इसमें वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक सुशील कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी संतृप्तिकरण अभियान के तहत दिनांक 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चलाए जा रहे हैं इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत व शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का शतप्रतिशत प्रचार करना।
इस बैठक में लगभग 400 ग्रामीणों द्वारा उत्साह पूर्ण भागीदारी की गई,जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता और सुलभ बैंकिंग सेवाओं की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में वित्तीय सेवाएं विभाग के निदेशक सुशील कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक आफ बडौदा अचल कार्यालय के अचल प्रमुख शैलेंद्र सिंह, एसएलबीसी की उप महाप्रबंधक निधि कुमार, ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, नाबार्ड के डीडीएम रवि शंकर, बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित रहे।
वित्तीय सेवाएं विभाग के निदेशक ने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पीएमजेजेवाई,अटल पेंशन योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी के बारे में ग्राहकों व के बीसी मित्रों से संवाद किया।
कार्यक्रम को विस्तार देते हुए वित्तीय सेवा विभाग के निदेशक ने बताया कि इस 3 माह के वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप आयोजित किए जाने हैं, जिससे छोटी-छोटी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलानी है। इसका लाभ भी मिलना है यह योजनाएं उनके परिवार वालों के लिए काफी लाभदायक है,आप सब इसके भागीदार बने और योजनाओं का लाभ उठाएं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ सभी को मिले, इसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने काफी प्रयास किए हैं जिसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश में 57681 ग्राम पंचायत में से 47586 ग्राम पंचायत को इस अभियान के तहत कवर कर लिया गया है जो की 83% ही है। कार्यक्रम में जिले से पधारे उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, उपायुक्त एनआरएलएम सविता सिंह, एवं कार्यक्रम को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजभानु सिंह,पंजाब नेशनल बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण निगम ग्राम प्रधान हरचंदपुर माधुरी देवी व बीडीओ हरचंदपुर अंजूरानी वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्ति किए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बहुत ही रोचक गीतों के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।