टीईटी प्रकरण में शिक्षक संघ ने सांसद राहुल गांधी को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सतीश कुमार

रायबरेली । केन्द्र सरकार द्वारा गुप-चुप तरीके से सेवारत शिक्षकों की सेवा शर्तों में किए गए संशोधन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसे बाध्यकारी किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में आज जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सांसद किशोरी लाल शर्मा से मुलाकात करने पहुँचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद मा राहुल गांधी के प्रतिनिधि को सौंपा तथा इस विकराल समस्या के निराकरण हेतु सहयोग मांगा । जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सेवा शर्तों में संशोधन किए जाने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे बाध्यकारी किए जाने से शिक्षक समाज हतप्रभ है। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने उचित कार्यवाही और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

अध्यक्ष,जिला संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक के समक्ष आज आजीविका का संकट खडा हो गया है ।
जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गुप-चुप तरीके से किए गए संशोधन से देश भर में लाखों शिक्षकों के समक्ष बेरोजगारी का संकट खडा हो गया है। जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक की भर्ती के जब भी,जो भी मापदण्ड सरकार द्वारा तय किए गए उनका पालन करते हुए शिक्षक भर्ती हुई है। जनपदीय उपाध्यक्ष डा बृज किशोर और महिला उपाध्यक्ष सावित्री दीवान ने कहा कि शिक्षक अपनी आजीविका के लिए क्रमबद्ध लडाई लडेगा।

जनपदीय कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि इस निर्णय से शिक्षक दुःखी एवं चिन्तित है,केन्द्र सरकार से लडाई लडने के लिए कमर कसी जा चुकी है। जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई ने कहा कि सरकार की मंशा शिक्षक समाज को तबाह करने की है। जनपदीय उपाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी ने कहा कि खेल के बीच में खेल के नियम बदलना कहां का न्याय है। जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि संघर्ष के अलावा कोई चारा नही बचा है। हरचंदपुर अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाये गये कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये निर्णय से देश भर के लाखों सरकारी शिक्षकों के सामने दो वर्ष बाद सेवा से बाहर किए जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
अमावां अध्यक्ष अशोक पाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों के साथ न्याय करने की घोषणा करें।

इस अवसर पर जनपदीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,जनपदीय उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला,जनपदीय संगठन मंत्री आकाश त्रिपाठी,डलमऊ अध्यक्ष योगेश सिंह,गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे,बछरावां अध्यक्ष अमन शुक्ला,डीह मंत्री नीलेश शुक्ला,सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,जनपदीय संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,सतांव मंत्री सुधीर द्विवेदी,सतांव संयुक्त मंत्री अवध किशोर शुक्ला,अशीक यादव,अमित सिंह,महफूज हक,त्रिभुवन सिंह सहित तमाम पदाधिकारीगण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *