Up local news : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनसीटीई के कानून में संशोधन की मांग

सतीश कुमार

Up local news  ! हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई रायबरेली द्वारा “प्रिज़्म110 जेसी सप्ताह 2025” प्रायोजक अरेना एनीमेशन सह-प्रायोजक पुरुषोत्तम जेम्स एंड ज्वेलर्स को उत्साहपूर्वक मना रहा है। इसी क्रम में आज जेसीआई रायबरेली द्वारा एक विशेष “निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों और सदस्यों को निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना था। यह कार्यक्रम एनएसडीएल, मिराए एसेट एवं शेयरखान के सहयोग से द सैफायर रेस्टोरेंट, रायबरेली में संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण सत्र में जेसीआई रायबरेली के सदस्यों के साथ-साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं – श्री म्रदुल वर्मा, श्री मयंक भट्ट, श्री रजनिश कुमार एवं श्री मुकेश वर्मा जी ने निवेशकों को वित्तीय जागरूकता, स्मार्ट निवेश की रणनीतियाँ, जोखिम प्रबंधन, और सुरक्षित निवेश के प्रभावी तरीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की अपेक्षा की जेसीआई रायबरेली से की।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी जेसी विवेक सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय निर्णयों में सशक्त बनाना और निवेश के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसमें जेसीआई रायबरेली पूर्ण रूप से सफल रहा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जेसी ऋषि अग्रवाल, जेसी प्रभात श्रीवास्तव,जेसी संजय श्रीवास्तव,जेसी पवन गुप्ता, जेसी रजत गुप्ता व जेसी रचित मुरारका,जेसी सुयश जीवनानी,जेसी विशाल तलरेजा, जेसी निलेश गुप्ता,जेसी किशन गुप्ता,जेसी संस्कार जायसवाल,जेसी अभिनव वर्मा,जेसी देवांग सिकरिया ,जेसीआदित्य श्रीवास्तव,जेसी अनामिका सिंह, जेसी प्रियंका अग्रवाल,जेसी शालिनी श्रीवास्तव, जेसी ज्योति अग्रवाल,जेसी काशवी जीवनानी,जेसी साक्षी मुरारका, जेसी गरिमा वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *