Raebareli ! ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रांतीय अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान का बुधवार को उनके निवास स्थान पर पुष्पवर्षा, फूलमाला व ढोल नगाड़ों से पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उत्तराखंड राज्य में कमेटी का गठन कर घर वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं बीते कई दिनों से उत्तराखंड राज्य के वहां के कई जनपदों का दौरा कर प्रदेश व कुछ जिलों की कमेटी का गठन किया।
मेरे वहां पहुंचने पर ही वहां मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। श्री चौहान ने यह भी बताया कि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी घनश्याम सिंह को, प्रदेश उपाध्यक्ष की संतलाल पाल व प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी छेदीलाल कुशवाहा को सौंपी गई। उसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों के साथ कई जिलों का दौरा किया गया। दौरा करने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए जिला बागेश्वर में मो0 रहमान खान को, जिला चंपावत में राहुल सिंह भदौरिया को, जिला नैनीताल में हरिशंकर सिंह यादव को, जिला उधमसिंह नगर में रामऔतार कन्नौजिया को और पंतनगर में रामहर्ष गुप्ता को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान ने बताया कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रांतीय अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान जी को अपना कार्यक्रम बीच में ही स्थगित करना पड़ा क्योंकि भारी बारिश के कारण अन्य जनपदों का दौरा और गठन कर पाना मुश्किल हो रहा था। मौसम सामान्य होने के बाद बाकी जिलों का दौरा कर जिला कमेटी का गठन कर व्यापारियों को चौहान गुट व्यापार मंडल से जोड़ने का काम किया जाएगा।
आज ये जो उपलब्धि मिल रही है वो चौहान गुट द्वारा लगातार किए जा रहे व्यापारी हित के कार्यों और खासकर लावारिस शवों के अंतिम संस्कार से मिल रही। जो इसी तरह आगे भी जारी रहेगी। प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत करने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मो0 उमर, अमित फौजी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, गुड्डू, कृष्ण कुमार, शिवम सोनी, राहुल सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे ।