Sonbhadra News : घर में दुपट्टे के सहारे लकटता मिला महिला का शव, बेटियों ने मचाया शोर

सतीश कुमार

Sonbhadra News। स्थानीय थाना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड के समीप मंगलवार सुबह लगभग 48 वर्षीय गुंजन देवी ने अपने ही घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतिका गुंजन देवी की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी इसके बाद दो बेटियां हुई पति से कुछ वर्षों से बेटियों के साथ अलग रह रही थी। घटना के वक्त मृतका अपने कमरे को बंद की थी। कुछ देर बाद बेटियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।

खिड़की से देखने पर बेटियों ने अपनी मां को दुपट्टे से लटकता पाया। इस मामले में थाना प्रभारी राम दरश राम ने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है हालांकि आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *