Mirzapur News: दीपावली आज, रोशनी से जगमग हुआ विंध्यक्षेत्र

सतीश कुमार

Mirzapur News। दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को शहर से गांव तक के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। लाई-चूड़ा, कपड़े व मिठाई के अलावा झालर, दीया-मोमबत्ती की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। अच्छा कारोबार होने से दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिले रहे।

वासलीगंज, घंटाघर, बसनई बाजार, त्रिमुहानी, मुकेरी बाजार, धुंधी कटरा, तेलियागंज, गणेशगंज लालडिग्गी, संगमोहाल, महुवरिया सिविल लाइन व रमईपट्टी आदि बाजारों में सड़कों की पटरियों पर दुकानें सजी रहीं। इलेक्ट्रिॉनिक्स, ऑटोमोबाइल शो-रूम ग्राहकों से पटे रहे। शनिवार को धनतेरस होने के कारण छोटी दीपावली पर वाहनों की डिलीवरी हुई। जिगना क्षेत्र के विजयपुर, बिसड़ा, जिगना, हरगढ़, नरोइया सहित अन्य बाजारों में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्राहकों ने इलेक्ट्रॉनिक्स व अपने जरूरत के अन्य सामानों की खरीदारी की। पड़री, चुनार के गोला बाजार, चौक बाजार, सराफा बाजार, भरपुर लाइन, स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों से देर रात तक आभूषण की दुकानों पर भीड़ रही

चीनी से बने घरिया-हाथी, घोड़े की हुई खूब बिक्री
मिर्जापुर। दीपावली की खरीदारी में चीनी से बनी हाथी, घोड़ा और घरिया की मांग रही। रविवार को मुकेरी बाजार, वासलीगंज, घंटाघर, तेलियागंज, सिविल लाइन, रमईपट्टी, महुवरिया सहित अन्य बाजारों में सड़क की पटरियों पर दुकानें सजी रहीं।

रोशनी से जगमगाया उठा विंध्यक्षेत्र

मिर्जापुर। दीपावली की पूर्व संध्या पर शाम ढलते ही शहर से लेकर गांव तक रोशनी से घर, मकान व दुकान जगमगा उठे। रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आकर्षक फूल, पत्तियों से सजाया गया था। रोशनी की सजावट दूर से ही देखते ही बन रही थी। गंगा के उस पार से नगर का दृश्य देखते बन रहा था।

खूब बिकी मिठाई, दुकानों पर दिखी भीड़

मिर्जापुर। शहर से गांव तक मिठाई की दुकानों पर रविवार को ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने मनपसंद की मिठाई खरीदी। बाजार में लड्डू के अलावा कई दिनों तक चलने वाली मिठाईयों अधिक मांग रही।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *