Mirzapur News। दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को शहर से गांव तक के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। लाई-चूड़ा, कपड़े व मिठाई के अलावा झालर, दीया-मोमबत्ती की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। अच्छा कारोबार होने से दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिले रहे।
वासलीगंज, घंटाघर, बसनई बाजार, त्रिमुहानी, मुकेरी बाजार, धुंधी कटरा, तेलियागंज, गणेशगंज लालडिग्गी, संगमोहाल, महुवरिया सिविल लाइन व रमईपट्टी आदि बाजारों में सड़कों की पटरियों पर दुकानें सजी रहीं। इलेक्ट्रिॉनिक्स, ऑटोमोबाइल शो-रूम ग्राहकों से पटे रहे। शनिवार को धनतेरस होने के कारण छोटी दीपावली पर वाहनों की डिलीवरी हुई। जिगना क्षेत्र के विजयपुर, बिसड़ा, जिगना, हरगढ़, नरोइया सहित अन्य बाजारों में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्राहकों ने इलेक्ट्रॉनिक्स व अपने जरूरत के अन्य सामानों की खरीदारी की। पड़री, चुनार के गोला बाजार, चौक बाजार, सराफा बाजार, भरपुर लाइन, स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों से देर रात तक आभूषण की दुकानों पर भीड़ रही