Fatehpur News: बहुआ कस्बे में, बेटे की तलाश में आई पुलिस से आक्रोशित हिस्ट्रीशीटर ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और चौकी में घुस गया। गंभीर हालत में उसे कानपुर हैलट रेफर किया गया है।
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस से आक्रोशित एक हिस्ट्रीशीटर पिता ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और जलती हुई हालत में पुलिस चौकी में घुस गया। गंभीर रूप से झुलसे हिस्ट्रीशीटर को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ललौली पुलिस सोमवार रात करीब नौ बजे बहुआ के राजनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर नारेंद्र सिंह उर्फ शैलू सिंह के बेटे लक्ष्य प्रताप सिंह को पकड़ने गई थी। लक्ष्य प्रताप पर कुछ माह पहले पीआरवी सिपाहियों से मारपीट और हमले का आरोप है।