प्रभु श्रीराम की नगरी में उत्सव का आलोक फैलने लगा है। राम जन्मभूमि परिसर इन दिनों भव्यता की नई परिभाषा गढ़ रहा है। ध्वजारोहण समारोह (25 नवंबर) से पहले पूरे परिसर को संवारने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के लिए परिसर में ‘पीएम हाउस’ का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है, जो 22 नवंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार, यह अस्थायी लेकिन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्राम गृह होगा। इसमें सुरक्षा मानकों के अनुरूप स्पेशल बुलेटप्रूफ जोन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा, और स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। पीएम हाउस के आसपास एसपीजी और एनएसजी की विशेष टीमें मौजूद रहेंगी। मंदिर परिसर की सफाई, पॉलिश और सजावट में तीन हजार से अधिक कारीगर, अभियंता और श्रमिक जुटे हुए हैं। संगमरमर की फर्श पर पॉलिश, स्तंभों की कलात्मक सफाई और गर्भगृह के आसपास की सजावट पूरी की जा रही है। परकोटा परिसर के कोर्ट यार्ड को संगमरमर के पत्थरों से सज्जित करने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। परिसर से मलबा हटाने का काम भी अंतिम चरण में है।