Encounter In Ballia : मनियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में वांछित एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा मोटर साइकिल हीरो एक्स प्लस बरामद किया है। पुलिस बदमाश के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि 09 नवम्बर की रात करीब 11 बजे घोघाचट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग के पास मनियर थाना पुलिस रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके भागने का प्रयास किया।खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर (निवासी : ग्राम महलीपुर, थाना मनियर, बलिया) है, जो अपने भाई रघुनन्दन और उसके साले राजू राजभर के साथ मिलकर 08 नवम्बर 2025 की रात महलीपुर गांव में चन्दन राजभर की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या किया था। घायल बदमाश अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।