Gorakhpur News: पराली जलाने पर 24 किसानों पर जुर्माना, दो कंबाइन सीज

Aman Shanti In

फरेंदा। क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 24 किसानों पर जुर्माना लगाया है। वहीं दो कंबाइन सीज किया है।
एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने बताया कि पराली जलाने की सूचना क्षेत्र के हाताबेला हरैया, हरैया मौलाही, शिकारगढ़, कवलपुर आदि गांवों में राजस्व विभाग की टीम ने जांच के बाद 24 किसानों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया है। साथ ही एसएमएस लगाए धान की कटाई करने के आरोप में डड़वार बुजुर्ग में अनिल सहानी व पिपरा विश्वभंरपुर में उमेश गुप्ता की कंबाइन मशीनों को एनजीटी और शासन के निर्देश के क्रम में सीज की गई। एसडीएम ने कहा कि बिना एसएमएस लगाए धान की कटाई करने वाले कंबाइन मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। खेतों में पराली न जलाए। अगर किसी भी किसान के खेत में पराली जलता हुआ मिला तो कार्रवाई होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *