Raebareli ! नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार की अध्यक्षता में एडीएम (एफ0/आर0) के कक्ष में आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य न्यायालयों में मामलों का बोझ कम करना, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए विवादों का सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण निस्तारण कराना है। बैठक में अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित वादों का अधिकाधिक निस्तारण कराया जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिससे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में पिछले लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किये। इस मौके पर एआरटीओ (प्रशासन) अरविन्द्र कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त आर0एल0 स्वर्णकार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।