Raebareli News ! जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया है कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।
तहसील सलोन के थाना सलोन एव डीह के अंतर्गत ग्राम बनिए का पुरवा, गोसाईं का पुरवा एवं ठकुराइन का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों / संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए।