Raebareli News ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्र के निर्देशन में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में सीनियर मलेरिया निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, मलेरिया निरीक्षक चन्दन, सुमित, आतिफ़, नीलम मौर्या, वरिष्ठ लैब टेक्नि० राजेश मिश्र एवं लैब टेक्नि० अरविन्द मिश्र के सहयोग से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण मे स्थिति ए एन एम सेंटर में फाइलेरिया रोग उन्मूलन विषय पर जागरूकता संगोष्ठी, मौखिक प्रश्नोत्तर,पोस्टर, पैम्फलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया !
जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं एवं सेंटर के उपस्थित स्टॉफ को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, जांच, उपचार, बचाव, रुग्णता प्रबंधन आदि विषय पर विस्तार से जागरूक किया गया। इस अवसर पर मच्छरों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रजनन स्रोतों का सर्वे, सोर्स रिडक्शन, जन जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में फाइलेरिया जागरूकता हेतु विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव एवं मलेरिया, फाइलेरिया स्टाफ उपस्थित रहें तथा उनके द्वारा फाइलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव आदि पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है,इसका परिजीव वुचेरेरिया बैंक्राफ्टी होता है फाइलेरिया में हाथ, पैर, स्तन, अंडकोष में सूजन आ जाती है, किसी-किसी में पेशाब में सफेद द्रव निकलता है जिसे कोइलरिया कहते हैं।फाइलेरिया के लक्षण आने में 5 से 15 साल लग जाते हैं एक बार सूजन आ जाती है और लक्षण स्थाई हो जाते हैं तो यह एक प्रकार से लाइलाज हो जाता है।इससे बचाव के लिए साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाएं डी ई सी, एलबेंडाजोल की एक खुराक अवश्य खाएं, मच्छरों से अपना बचाव करें। जनपद रायबरेली में अब तक फाइलेरिया लिम्फोडिमा के 8232 मरीज हैं जिन्हें रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यागता रोकथाम के तहत साफ सफाई, धुलाई, चोट प्रबंधन, दवाओं का लेप, एक्सरसाइज आदि का प्रशिक्षण देकर एमएमडीपी किट प्रदान की जा चुकी है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने जन समुदाय से अपील की है कि आप लोग अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, मच्छरदानी में सोए, खुली बदन न सोएं, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने शरीर में हाथ, पैर स्तन, अंडकोष में सूजन आए तो तत्काल प्रशिक्षित डॉक्टर या फाइलेरिया कार्यालय में दिखाएं। जनपद रायबरेली मे निकट पुलिस लाइन मटिहा में फाइलेरिया क्लिनिक है जहाँ पर संभावित फाइलेरिया मरीजों की जांच हेतु प्रत्येक मंगलवार को रात्रिकालीन निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें आप सब उपस्थित होकर जांच करवा सकते हैं।