उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया है कि महिला सशक्तीकरण के तहत प्रदेश में एक करोड़ लखपति दीदी तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित कर प्रभावी रणनीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को संबंधित विभाग से जोड़कर सब्सिडी दिलाई जाए और नए समूहों के गठन का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए।
निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने व जिन्हें रिवॉल्विंग फंड नहीं मिला, उन्हें 31 दिसंबर तक फंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि मनरेगा मजदूरों के समय पर भुगतान, मानव दिवस सृजन और अमृत सरोवर निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और सक्रिय करने, विकास खंडों के आवासीय व अनावासीय भवनों के प्रस्ताव भेजने और ग्राम चौपालों का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां वे खुद ग्राम चौपाल करेंगे, उसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।