द-अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ओजोन सिटी स्थित फुटबॉल ग्राउंड पर शनिवार को शानदार डॉग शो आयोजित किया गया। रॉटवीलर, गोल्डन रिट्रीवर और लैब्राडोर नस्ल के कुत्तों ने अपने करतब और प्रस्तुति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शो में मलेशिया के डेरिक स्यू निर्णायक रहे।
रॉटवीलर श्रेणी: पहला स्थान – सुरेंद्र तिवाना (पटियाला) दूसरा – एजाज जहीर (तिरुवनंतपुरम) तीसरा – प्रवीन सिंह (कानपुर) चौथा – एजाज जहीर (तिरुवनंतपुरम) पाँचवाँ – प्रियंका साहू (बरेली) छठा – रुपक धीर (जालंधर) सातवाँ–आठवाँ – आकाश (पलवल) गोल्डन रिट्रीवर श्रेणी: पहला स्थान – दीप्तिमान उर्फ सेन गुप्ता (कोलकाता) दूसरा – युद्धवीर सिंह मान (पटियाला) तीसरा – वीरेंद्र कुमार (पठानकोट) चौथा – जय चंद्रा (बेंगलुरु)
पाँचवाँ – मक्खन सिंह (पठानकोट) छठवाँ – वरुण मल्होत्रा (दिल्ली) सातवाँ – समीर मलिक (जालंधर) आठवाँ – जय चंद्रा (बेंगलुरु) लैब्राडोर श्रेणी: पहला स्थान – राजवेंदर सिंह (पंजाब) दूसरा – रोहित थापर (जालंधर) तीसरा – शुभांगी संजीव चौथा – युद्धवीर सिंह मान (पटियाला) पाँचवाँ – राजेंद्र सिंह (मेरठ) छठवाँ – शैलेंद्र कुमार (सहारनपुर) सातवाँ – राजेंद्र सिंह (फिरोजाबाद) आठवाँ – वेंकटेश राव
नौवाँ – आशीष (नोएडा) प्रतियोगिता में दर्शकों ने भारी उत्साह दिखाया और प्रत्येक नस्ल के प्रदर्शन की खूब सराहना की।डॉग शो में पंचकुला, बरेली, पटियाला, दिल्ली, देहरादून, जयपुर, गुरुग्राम, पलवल, कानपुर, लखनऊ, जलांधर, पठानकोट, कोलकाता, फतेहगढ़ साहिब, भोपाल, नोएडा, मेरठ व अलवर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संरक्षक प्रवीण मंगला, सचिव संदीप नक्षत्र, हरेंद्र सिंह, डॉ. बशीर, रहीस खान और अनुराग पांडेय उपस्थित रहे।