रेलवे स्टेशन पर युवती और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। मामला शुक्रवार देर शाम का है, जब पीड़िता का भाई अपनी बहन और बुआ को मुरी एक्सप्रेस में बिठाने स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या छह पर आने वाली थी, इसलिए सभी वहीं इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक बहन और बुआ पर फब्तियां कसने लगे।
युवती ने शुरुआत में अनदेखी की, लेकिन जब युवकों की हरकतें बढ़ीं, तो वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर भाई ने विरोध किया, जिसके तुरंत बाद जीआरपी के सिपाही भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।